बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

‘मन की बात’ सुनते सुनते थक गया है भारत, अब देश और छात्रों की सुनें मोदी सरकार : अलका लांबा

  • August 31, 2020
  • 1 min read
‘मन की बात’ सुनते सुनते थक गया है भारत, अब देश और छात्रों की सुनें मोदी सरकार : अलका लांबा

नई दिल्ली । पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर कांग्रेस नेत्री और प्रवक्ता अलका लांबा ने बड़ा तंज किया है।  अलका लांबा ने पीएम मोदी पर छात्रों और देश की मन की बात सुनने की बजाय खुद की ही सुनाने का आरोप लगाया है । अलका लांबा ने तो यहां तक कहा है कि भारत अब पीएम मोदी के मन की बात सुनते सुनते थक गया है । अलका लांबा ने एकतरफा मन की बात सरकार से बंद करने की मांग की है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- कभी दिल में उतरने वाली #मन_की_बात आज लोगों के दिलों से उतरने लगी है, पंसद करने वालों से नापसंद करने वालों की संख्या अब बढ़ने लगी है, बेहतर होगा सरकार अब #MannKiBaat पर फिजूल खर्ची के साथ इस कार्यक्रम को भी बंद कर दे – क्यों कि लोग थक चुके हैं सुन सुन कर

अलका लांबा ने कहा है कि PM मोदी को खुद के मन की बात करने की बजाय देश के मन की बात, छात्रों के मन की बात, महिलाओं के मन की बात सुननी चाहिए । लोग अब मोदी जी के मन की सुनने की जगह अपने दिल की कहना चाहते हैं लेकिन PM सुनना नहीं चाहते । भारत अब मोदी जी की सुनते सुनते थक गया है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि – कोई नहीं अगर आप #डॉक्टर, #इंजीनियर नहीं बन पाये तो आप #खिलौने वाले तो बन ही जायेंगे… खिलौने बनाओ – खिलौने बेचो- यही है #आत्मनिर्भर भारत

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- माननीय कपिल सिब्बल सहाब, चांदनी चौक लोकसभा से सांसद और केंद्र मंत्री रहे, हाल में ही हुए #दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक भी मीटिंग या सभा नहीं की,उल्टा अपने से जुड़े लोगों को रोकने की बजाए #AAP में शामिल होने की सलाह दी, साथ दिया तो बस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने..