Home ब्रेकिंग न्यूज़ केंद्र सरकार ने मुझे विश्व शिक्षा सम्मेलन में जाने की अनुमति नहीं दी : सिसोदिया

केंद्र सरकार ने मुझे विश्व शिक्षा सम्मेलन में जाने की अनुमति नहीं दी : सिसोदिया

by vdarpan
0 comment

दिल्ली| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें एक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए रूस की राजधानी मॉस्को जाना था, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी।

सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट किया कि दिल्ली में शिक्षा से जुड़े बदलावों को लेकर मुझे मॉस्को में विश्व शिक्षा सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। मुझे आज रात को ही रवाना होना था, लेकिन भारत सरकार ने मुझे अनुमति नहीं दी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदन करीब दस दिनों से लंबित पड़ा है। सिसोदिया ने लिखा कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में हुए सुधारों की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। लेकिन लगता है कि पीएम मोदी ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने लिखा कि सर, दिल्ली भी भारत का ही हिस्सा है। अगर हमारे स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तवज्जों पाते हैं तो देश का ही मान बढ़ेगा।

You may also like