मोदी, हसीना, ममता ने बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया
कोलकाता| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की उनकी समकक्ष शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तीनों नेताओं ने रेल क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सहयोग के अंतर्गत इंटरनेशनल पैसेंजर रेल टर्मिनल और कोलकाता स्टेशन पर मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए कस्टम क्लीयरेंस सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।
बांग्लादेश में तीस्ता और भैरव नदी पर रेलवे पुलों का भी उद्घाटन किया गया।