बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

वाराणसी से PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- ‘मैंने पांच साल का हिसाब दिया, लोग 70 साल का नहीं देते’, आज करेंगे नामांकन

  • April 26, 2019
  • 1 min read
वाराणसी से PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- ‘मैंने पांच साल का हिसाब दिया, लोग 70 साल का नहीं देते’, आज करेंगे नामांकन

बनारस | वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि मैं काशी की जनता को अपने पांच साल के कार्यों का हिसाब देता हूं। कुछ लोग 70 साल का हिसाब भी नहीं देते। कैंटोमेंट स्थित होटल डि पेरिस में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद कार्यक्रम ‘मिलन’ में प्रधानमंत्री ने बनारस में हुए पांच साल के विकास कार्यों का काशी के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा। आंतकवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले आतंकवादी घटना होने पर सरकारें वार्ता करतीं थीं। मेरी सरकार सहती और कहती नहीं, जवाब देती है। हमारा काम करने का तरीका दूसरा है। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह संकट मोचन, अक्षरधाम, अयोध्या में आतंकी घटनाओं ने निर्दोषों की जान ली।

https://www.youtube.com/watch?v=AIHd_5eS1Zo

उन्होंने श्रीलंका में हुए आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास कितने भी सुख-सुविधाओं के संसाधन रहें लेकिन आतंकी घटना के चलते एक पल में सबकुछ खत्म हो जाता है। इसलिए सुरक्षा भी आवश्यक है। पिछले पांच साल में किसी धार्मिक स्थल कोई आतंकी हमला नहीं हुआ। प्रयागराज में इतना बड़ा कुम्भ शांतिपूर्वक सफल रहा। आंतकवादियों को जो लोग फंडिंग करते थे, उन्हें अलग-थलग कर दिया। देश में मानवतावाद का फर्जी चोला पहनकर आंतकियों का सहयोग करने वाले संगठनों पर पाबंदी भी लगायी।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

मांगी अनुमति, बोले विजय के बाद धन्यवाद करने आऊंगा-
प्रधानमंत्री ने समारोह में जुटे प्रबुद्धजनों से कहा कि आपकी अनुमति हो तो मैं चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करूं। जनता की ओर से मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हुए। इसके बाद कहा कि चुनाव की जिम्मेदारी आप सभी की है। आप सब नरेंद्र मोदी हैं। मैं अब विजय के बाद धन्यवाद देने आऊंगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा में आतंकी घटना में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद आज तक पुलवामा में 42 आतंकी ठिकाने लगा दिये गये। साथ ही कहा कि अब देश से आतंक खत्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर के छोटे से हिस्से में आतंकी गतिविधियां हैं, जो आपका आशीर्वाद मिला तो ये भी खत्म हो जाएंगी।