बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

कल्याण सिंह पर हो सकती है कार्रवाई? पीएम मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का है आरोप,राष्ट्रपति ने ग्रह मंत्रालय को भेजी फाइल

  • April 4, 2019
  • 0 min read
कल्याण सिंह पर हो सकती है कार्रवाई? पीएम मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का है आरोप,राष्ट्रपति ने ग्रह मंत्रालय को भेजी फाइल

नई दिल्ली: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर कार्रवाई हो सकती है. कल्याण सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर आचार संहिता तोड़ने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने कल्याण सिंह पर कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को फाइल भेजी है. बता दें कि 2 अप्रैल को चुनाव आयोग ने कहा था कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने संबंधी बयान देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आयोग ने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है और इसके निष्कर्ष से राष्ट्रपति को अवगत करा दिया गया था.
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले राज्यपाल कल्याण सिंह: नरेंद्र मोदी को ही फिर बनना चाहिए पीएम , समाज को उनकी जरूरत

आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को इस मामले में की गयी जांच पूरी होने की पुष्टि करते हुए बताया था कि सिंह संवैधानिक पद पर आसीन हैं इसलिये आयोग अपनी जांच रिपोर्ट से राष्ट्रपति को पत्र लिख कर अवगत करायेगा. उल्लेखनीय है कि कल्याण सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की थी. आयोग ने इसे आचार संहिता लागू रहने के दौरान संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति का राजनीतिक बयान माना है.

कल्याण सिंह ने अपने बयान में कहा था, “हम सभी लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं. मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री बनें.” आयोग ने इस पर संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. इसकी जांच में सिंह के ख़िलाफ़ आरोप की पुष्टि हुई है. इससे पहले 1990 में हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल गुलशेर अहमद द्वारा बेटे के लिये प्रचार करने पर आयोग ने नाराजगी जतायी थी. बाद में अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.