बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
गुजरात राष्ट्रीय

मोदी सरकार के खिलाफ पीएम के भाई ने ही दी मोर्चा खोलने की चेतावनी

  • May 16, 2017
  • 1 min read
मोदी सरकार के खिलाफ पीएम के भाई ने ही दी मोर्चा खोलने की चेतावनी

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है। प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स एसोसिएशन और केरोसिन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। प्रह्लाद मोदी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 28 मई तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो गुजरात में सभी फेयर शॉप ऑनर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
प्रह्लाद मोदी ने रविवार को कहा कि जहां केंद्र सरकार ने गुजरात के केरोसिन स्टॉक में काफी कमी की है, वहीं सरकार को दुकानदारों को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलिंडर बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से दुकानदारों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय मदद की मांग कर रहे हैं। प्रह्लाद की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि सरकार ने गुजरात को ‘केरोसिन फ्री’ राज्य बनाने का फैसला किया। राज्य के लिए केरोसिन का स्टॉक भी कम कर दिया। इसी के साथ सरकार ने उज्जवला योजना के तहत ग्राहकों को गैस सिलिंडर भी सप्लाई करना शुरू कर दिया। इससे केरोसिन बेचने वालों को काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसलिए उज्जवला योजना के तहत आने वाले सिलिंडर और 5 किलो के सिलिंडर की सप्लाई का काम उन्हें दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में करीब 22 हजार फेयर प्राइस शॉप ऑनर और केरोसिन लाइसेंस धारक हैं। जो करीब 1.2 करोड़ राशन कार्ड धारकों को सामान सप्लाई करते हैं। इसमें बीपीएल और अन्त्‍योदय के तहत आने वाले लोग भी हैं।’
प्रह्लाद मोदी ने रिपोर्टरों को बताया कि उन्होंने इस मामले से जुड़े मंत्री के सामने अपनी मांग रखी और मंत्री जयेश रडाडिया ने इस मामले को सीएम के ध्यान में लाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
-एजेंसी