मृतकों के परिवार से माफ़ी मांगे भाजपा के अलीगढ शहर विधायक : छात्र रालोद
अलीगढ़। रक्षाबन्धन के दिन रेलवे रोड पर दिनदहाड़े की गई दो नृशंस हत्याओं के हत्यारोपी के पक्ष में भाजपा के शहर विधायक संजीव राजा द्वारा दिए गए बयान की रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान ने घोर भत्र्सना की है। छात्र नेता ने भाजपा विधायक से आमजन और मृतक के परिवार से माफी मांगने की मांग की है। रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान ने प्रशासन और सरकार से भी मृतकों के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है।
छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि दिनदहाड़े दो लोगों की हत्याआंे को किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता। भाजपा के लोग हत्यारों को बचाने के लिए मामले को डायवर्ट कर रहे है। उन्होंनेे कहा कि विधायक संजीव राजा का बयान समाज विरोधी है, हत्यारे के पक्ष में खड़ा होकर विधायक ने भाजपा की मंशा और नीति को उजागर कर दिया है। उन्होंने भाजपा विधायक से मृतकों के परिवार और समाज से माफी मांगने की मांग की है।