बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

मुलायम के बिना हो रहा सपा का राज्य सम्मेलन, प्रदेशभर के सपाई लखनऊ में

  • September 23, 2017
  • 1 min read
मुलायम के बिना हो रहा सपा का राज्य सम्मेलन, प्रदेशभर के सपाई लखनऊ में

लखनऊ | समाजवादी पार्टी यानि कि मुलायम सिंह यादव एक दौर में पूरा देश यही मानता था लेकिन अब वक़्त ने करवट ले ली है | जिस मुलायम ने सपा की स्थापना की थी आज वहीँ सपा से दूर हैं | मुलायम की सपा आब अखिलेशवादी हो चुकी है | मुलायम के करीबी सपा से दूर है और अखिलेश के सपाई खुद को सबसे बड़ा समाजवादी बताने पर तुले हुए हैं | अब विशेष बात यह है कि आज सपा का राज्य सम्मेलन पहली बार सपा के इतिहास में मुलायम के बिना ही शुरू हुआ है | इतना जरुर है कि मुलायम की फोटो मंच पर है लेकिन अधिकतर प्रचार सामग्री से वह लगभग गायब है | समाजवाद के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है | प्रदेशभर के सपाई सम्मेलन के लिए लखनऊ में हैं |

सपा का  राज्य सम्मेलन  रमाबाई अंबेडकर मैदान शुरू हो चुका है । इस सम्मेलन में सपा के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं ।   सम्मेलन को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सम्मेलन के लिए शहर में जगह-जगह होर्डिंग बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। सम्मेलन का शुभारंभ आज सुबह 9.45 बजे झंडारोहण  से हुआ उसके बाद 10 बजे राष्ट्रगान हुआ |  11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सम्मलेन का उद्घाटन भाषण देंगे। दोपहर 2 बजे राजनैतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी चर्चा।
शाम 4.30 बजे सपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। उम्मीद है मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम को एक बार फिर से चुना जाएगा। शाम 5 बजे प्रोफेसर राम गोपाल यादव समापन उद्बोधन देंगे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस सम्मलेन में 101 सदस्यीय कार्यकारिणी 5 साल के लिए चुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के अलावा एक प्रमुख महासचिव 3 उपाध्यक्ष 3 महासचिव एक कोषाध्यक्ष और 25 सचिव तथा शेष कार्यकारिणी के सदस्य होंगे। राज्य सम्मलेन का प्रसारण फेसबुक पर लाइव   पर किया जा रहा है |