नई दिल्ली। लोकसभा में सपा के संरक्षक और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह ने यादव ने पाकिस्तान की जगह चीन को देश का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है | लोकसभा में पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है। क्योंकि पाकिस्तान भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चीन भारत पर हमले की तैयारी में जुटा हुआ है। ऐसे में भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी की क्या तैयारियां हैं।
मुलायम ने कहा हमारे विरोध के बावजूद भी चीन को तिब्बत दे दिया गया, चीन अगर हम पर हमला करेगा तो तिब्बत के जरिये ही करेगा. मुलायम ने कहा कि तिब्बत में दलाईलामा धार्मिक नेता हैं | वह हमेशा हिंदुस्तान के साथ रहे हैं, लेकिन हम उन्हें संरक्षण नहीं दे पाए | मुलायम ने देश और सरकार को चीन के प्रति आगाह भी किया |