बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बरेलवी उलेमा ने कोरोना वायरस को लेकर किया यह बड़ा ऐलान, मुस्लिम समुदाय को जरूर पढ़ना चाहिए

  • March 24, 2020
  • 1 min read
बरेलवी उलेमा ने कोरोना वायरस को लेकर किया यह बड़ा ऐलान, मुस्लिम समुदाय को जरूर पढ़ना चाहिए

बरेली । कोरोना वायरस से बचने के के लिए बरेलवी मसलक के उलेमा ने मुसलमानों को हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक लॉक डाउन में मुसलमान सहयोग करें और भीड़भाड़ से बचने की कोशिश करें। उलेमा ने यह भी अपील की है कि मस्जिदों में कम संख्या में लोग नमाज के लिए जाएं ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके।

https://youtu.be/uNiaiG9cadU

ऑल इंडिया तंन्जीम उल्मा-ए-इस्लाम ने अपील जारी करके मसालमानों से मस्जिदों में नमाजियों की संख्या कम करने और सफाई रखने का अपील की है। सुन्नी बरेलवी मुस्लिम धर्म गुरु और तन्जी़म के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने आपने जारी किये गए बयान में कहा कि मस्जिदों से बिल्कुल ला-तालूक होना दुरूस्त नहीं है। बल्कि मुक्मल ऐहतियात बरतने के साथ 5 वक्त की नमाज़ पढ़ने और दुआ मागने का सिलसिला जारी रखे।

https://youtu.be/bMYPblGNzp4

इस दौरान भीड़ जमा न होने दे, ऐसे वक्त में जो जहां है वही ठहरा रहे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से बचे, यही तरिका सहाबा का था। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने आगे कहा कि 24 घंटे में सिर्फ 5 वक्त की नमाज़े है और हर नमाज़ सिर्फ 10-15 मिनट में मुकम्मल हो जाती है।