बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राजस्थान

ना तो आरक्षण खत्म हो रहा है, और ना ही होने दिया जाएगा : वसुंधरा राजे

  • April 14, 2018
  • 1 min read
ना तो आरक्षण खत्म हो रहा है, और ना ही होने दिया जाएगा : वसुंधरा राजे

जयपुर | एससी,एसटी आरक्षण को लेकर देशभर में बचे बवाल के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को कहा कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ना तो आरक्षण खत्म हो रहा है और ना ही होने दिया जाएगा। वसुंधरा राजे ने कहा कि,मै उन लोगों को आगाह करना चाहती हूं,जिन्होंने हमेशा एससी,एसटी का शोषण किया है,इस वर्ग ने हमें बहुंत प्यार दिया है। डॉ.भीमराव अम्बेड़कर जयंती पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वसुंधरा राजे ने कहा कि अम्बेड़कर को संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है,लेकिन इससे भी अलग उनकी कई उपलब्धियां थी। इस मौके पर राज्यपाल कल्याण सिंह मुख्य अतिथि थे। राज्यपाल ने कहा कि समता,स्वतंत्रता और बन्धुत्व की भावनाओं के साथ हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करें कि राजस्थान दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ता रहे। उन्होंने बटन दबाकर बालक,बालिका छात्रावास का शिलान्यास और ई-लाइब्रेरी का लोकापर्ण किया।

इधर पिछले दिनों आरक्षण के मामले को लेकर भारत बंद के दौरान राज्य के कुछ शहरों में उपजे तनाव को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार शाम से ही प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी थी। जयपुर ग्रामीण और करौली सहित कई कस्बों में धारा 144 लागू करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। सीआरपीएफ के जवानों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे। सरकार ने दो दिन पहले ही साफ कर दिया था कि डॉ.अम्बेड़कर की नई प्रतिमा प्रशासन की अनुमति के बिना स्थापित नहीं की जाए।