अलीगढ़ : नगर निगम में खड़े नये वाहन, कंडम होने का कर रहे इंतजार
अलीगढ़| स्मार्ट-सिटी की लीपा-पोती करनी है,या शुभ-मूहर्त का है इंतजार या दोबारा-खरीद कागजों पर करनी है,या विशेष मंत्री करेंगे उदघाटन;…आखिर कतार में खड़े नये कूड़ा-एकत्र वाहनों की सच्चाई क्या है ? कार्यालय सम्वादाता ने जब इनके बारे में जानना चाहा कि वाहन खड़े-खड़े कंडम क्यों किये जा रहे हैं,तो चारों तरफ ख़ामोशी छा गयी|
पूरे शहर में कूड़ेदान गायब हैं,कचरा सड़क किनारे गिरवाया जा रहा है और उठान भी खुली गाड़ियों से ही आज तक हो रहा है,लाखों-करोड़ों खर्च करने के बाद भी बाबा – आदम के ज़माने वाली सफ़ाई की व्यवस्था चल रही है,फिर ए-टू-जेड में क्या हो रहा है? क्या खाद व बिजली बन चुकी ?….सवाल बहुतेरे हैं,परन्तु जबाब ढूडना बहुत मुश्किल है |
जनता मेरा-मेरी और रोटी कि भाग दौड़ में व्यस्त है,कोई इसका फ़ायदा उठाने की फ़िराक में है,हर कोई अपनी जिम्मेवारी से भाग रहा है,लेकिन एक जगह ऐसी है,जहाँ सब का हिसाब नियम से लिखा जा रहा है,…..आखिर वहां तो जबाब देना ही पड़ेगा !