इस सप्ताह आएगा NEET 2018 का नोटिफिकेशन, जानिए यह जरूरी बातें
नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) आने वाले सप्ताह में NEET 2018 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी करेगा। आपको बता दें पिछले साल यह परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी और इस साल भी उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह में ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS में एडमिशन के लिए 2016 में NEET को अनिवार्य किया गया था। सिर्फ AIIMS और JIPMER अपनी परीक्षाओं का आयोजन खुद करता है। बाकी मेडिकल कॉलेजों में NEET में प्राप्त स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है।
वहीं पिछले साल से CBSE ने NEET में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है लेकिन यह जम्मू-कश्मीर, असम एवं मेघालय में लागू नहीं है। एनआरआई को आधार कार्ड की जगह अपना पासपोर्ट नंबर देना होगा। गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने NEET के लिए दो शर्तें लगाई थीं। एक शर्त तो यह थी कि एक कैंडिडेट तीन बार से ज्यादा NEET की परीक्षा में नहीं बैठ पाएगा यानि जिन छात्रों ने 2017 में पेपर दिया था और सफल नहीं हुए, वह दो बार और परीक्षा दे सकेंगे। इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा 25 साल कर दी गई थी।