SC में तेज बहादुर की याचिका पर गुरूवार को होगी सुनवाई, EC से मांगा जवाब
नई दिल्ली। बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि तेज बहादुर समाजवादी पार्टी की टिकट पर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन चुनाव आयोग ने तेज बहादुर का नामांकन रद्द कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है। बता दें कि तेज बहादुर ने पहले निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, बाद में समाजवादी पार्टी ने अपनी टिकट पर उन्हें वाराणसी से उतारा। फिलहाल समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव मैदान में है, क्योंकि उन्होंने तेज बहादुर से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था और तेज बहादुर का नामांकन चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया।