दिल्ली: कोविड के डर से नई पाबंदियां लागू, लेकिन बसें, मेट्रो चलेंगी पूरी क्षमता के साथ
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल से चिंताएं बढ़ गई हैं। कोविड के खौफ के बीच दिल्ली में नई पाबंदियां लागू की जा रही हैं। हालांकि, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। सरकार ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बसें और मेट्रो 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन कोविड सुरक्षा नियमों- जैसे सामाजिक दूरी और मास्क पहनने- का कड़ाई से पालन करना होगा।
In the wake of the latest guidelines issued by DDMA, Delhi Metro will be running with 100% seating capacity. However, no standing passengers will be allowed till further notice: Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/l1kGcCxGFv
— ANI (@ANI) January 5, 2022
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। लोगों से अपील है कि बहुत जरूरत होने पर ही या इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों में एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर बाकी सब वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट दफ़्तर यानी निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे यानी 50 फ़ीसदी कैपेसिटी ऑनलाइन रखें और 50% ऑफलाइन रखें।
दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 4000 मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी 6.5 फीसदी के करीब है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि जितने भी केस आ रहे हैं, उनमें हॉस्पिटल की बहुत कम जरूरत पड़ रही है। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क जरूर रहें। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनुसार, लगातार दो दिनों तक पॉजिटिविटी रेट का 5 प्रतिशत से ज्यादा रहना रेड अलर्ट घोषित करने के मानदंडों में से एक है. रेड अलर्ट का मतलब है कि टोटल कर्फ्यू और अधिकांश आर्थिक गतिविधियों पर रोकना होगा।