बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घण्टे में 2700 की मौत

  • April 22, 2020
  • 1 min read
अमेरिका में कोरोना का कहर, 24 घण्टे में 2700 की मौत

वाशिंगटन । कोरोना वायरस का कहर वैसे तो पूरी दुनिया में जारी है, मगर अमेरिका में इसका सबसे अधिक विकराल रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना कहर से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में कोविड-19 महामारी से हर दिन मौत का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वारस से 2751 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी समयानुसार, मंगलवार को जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना दी।

https://youtu.be/quWUFsrdtjs

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 महामारी के अब तक 800,000 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं, वहीं 44,845 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीब 40,000 नए कोरोना केस सोमवार और मंगलवार के बीच एक ही समय में दर्ज किया गया।

https://youtu.be/-_Hiu-9bouA

दुनिया के 25 लाख लोग कोरोना की चपेट में-
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 77 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 25.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 25,29,481 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,655 हो गई है। विश्व भर में अब तक 6,67,624 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।