जज साहिबा को बर्थडे विश करना वकील को पड़ा भारी, अब जेल में गुजर रहीं रात
भोपाल | मध्य प्रदेश के रतलाम में जज को जन्मदिन पर बधाई देना एक वकील को भारी पड़ गया। यह वकील बीती 9 फरवरी से आईटी ऐक्ट के साथ ही अलग-अलग धाराओं के तहत जेल में बंद है। वकील ने कथित तौर पर जिले की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) को देर रात 1 बजकर 11 मिनट पर ईमेल के जरिए और बाद में स्पीड पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया था। यह मामला 28 जनवरी का है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 37 वर्षीय विजय सिंह यादव ने कथित तौर पर JMFC के फेसबुक अकाउंट से बिना सहमति लिए उनकी एक तस्वीर डाउनलोड की और उसे एक अशोभनीय संदेश के साथ जज को भेजा। रतलाम जिला न्यायालय के सिस्टम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।
वकील के खिलाफ प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यादव के भाई के मुताबिक, वह शादीशुदा हैं और उनके 4 बच्चे हैं। यादव को उनके घर से पकड़ा गया।