दिल्ली| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले माह अमेरिका में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मिल सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सालाना सत्र से इतर इस मुलाकात की संभावना है। इमरान खान के 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली मंत्रिस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रिपोर्ट में अमेरिका में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक के हवाले से कहा गया है कि ऐसी मुलाकात संभावित है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। विदेश मंत्रालय ने सुषमा और कुरैशी के बीच इस तरह की किसी मुलाकात की घोषणा नहीं की है।
महासभा का सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा–
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 73 वां सत्र न्यूयॉर्क में 18 सितंबर से शुरू होगा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अस्थाई सूची के अनुसार सुषमा स्वराज 29 सितंबर को यूएनजीए के वार्षिक उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी।
पाक अपने एजेंडे को सार्वजनिक नहीं कर रहा–
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान यूएनजीए सत्र के लिए अपने एजेंडे को सार्वजनिक नहीं कर रहा। साथ ही पाकिस्तान अभी तक यह फैसला नहीं कर पाया है कि यूएनजीए में उसका प्रतिनिधि कौन होगा। इस्लामाबाद में तो इस तरह की भी अटकलें हैं कि सरकारी खर्च को कम करने के प्रयासों के तहत इमरान खान इस बार यूएनजीए की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान के कई राजनयिकों और राजनीतिक विश्लेषकों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखा था–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच अच्छे पड़ोसियों के संबंध बनाने के भारत के संकल्प को व्यक्त किया था। मोदी ने जुलाई में खान से फोन पर बात की थी और आम चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू करने की दिशा में काम करेंगे।
सिंधु जल संधि पर बुधवार को बातचीत–
प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यभार संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत भारत और पाकिस्तान बुधवार को लाहौर में सिंधु जल संधि के विभिन्न आयामों पर फिर से अपनी बातचीत शुरू करेंगे। भारत के सिंधु जल आयुक्त पीके सक्सेना के बुधवार को उनके पाकिस्तानी समकक्ष सैयद मेहर अली शाह के साथ दो दिवसीय बातचीत के लिए लाहौर पहुंचने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान के स्थायी सिंधु आयोग की पिछली बैठक मार्च में नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने 1960 की सिंधु जल संधि के तहत जल बहाव और इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की मात्रा पर ब्यौरा साझा किया था। इमरान खान के 18 अगस्त को प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहली अधिकारिक वार्ता होगी।
सितम्बर में पाक विदेश मंत्री से मिल सकती हैं सुषमा स्वराज
9
previous post