लापता विमान एएन-32 का अभी तक सुराग नहीं, वायुसेना ने जानकारी देने वाले को पांच लाख का इनाम देने का किया ऐलान-
नई दिल्ली | अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में लापता हुए भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान का अबतक पता नहीं चल पाया है। विमान में 13 लोग सवार थे। वायुसेना ने लापता एएन-32 विमान के बारे में जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की शनिवार को घोषणा की है। शनिवार को खराब मौसम के बीच छठे दिन भी खोज अभियान लगातार जारी रहा, लेकिन अलग-अलग एजेंसियों के प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाई है।
पूर्वी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल आरडी माथुर ने लापता विमान का विश्वसनीय सुराग देने वालों के लिए पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की। वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि विमान की तलाश जारी है, एयर मार्शल आरडी माथुर, पूर्वी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने विमान के बारे में पुख्ता जानकारी प्रदान करने वाले व्यक्ति या समूह को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
वायुसेना को इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना –
9436499477
9402077267
9402132477