दिल्ली में DU छात्रसंघ चुनाव का शोर, ABVP और NSUI के पैनल में ये हैं उम्मीदवार-
नई दिल्ली | दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपने पैनल तय कर दिए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के लिए अक्षित, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप तंवर, सेक्रेटरी पद के लिए योगित राठी और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए शिवांगी करनाल का नाम तय किया गया है।
वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए चेतना त्यागी, उपाध्यक्ष पद के लिए अंकित भारती, सेक्रेटरी पद के लिए आशीष लाम्बा और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए अभिषेक को मैदान में उतारा है। दोनों ही संगठनों ने इस चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है।
एबीवीपी की राष्ट्रीय मीडिया पदाधिकारी मोनिका चौधरी ने अमर उजाला से कहा कि वे अपने मजबूत पैनल के चलते इस बार सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। पिछले चुनाव में संगठन ने अध्यक्ष पद समेत तीन पदों पर जीत हासिल की थी। वहीं, एनएसयूआई इस बार जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। केंद्रीय संगठन के शीर्ष पदाधिकारी मुकुल वासनिक ने एनएसयूआई, आई वाई सी और दिल्ली प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है। संगठन का दावा है कि वह इस चुनाव में जीत दर्ज करेगा।
देश के अन्य छात्रसंघ चुनावों से अलग डूसू चुनाव कांग्रेस और भाजपा, दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय होते हैं। डूसू में जीत की आवाज पूरे देश में सुनी जाती है। यही कारण है कि यह चुनाव केवल छात्रों के बीच चुनाव से कहीं अधिक हो जाता है और दोनों ही दल इसमें अपनी जीत तय करने के लिए बड़े चुनावों जैसी रणनीति बनाते हैं।