10 वर्ष की उम्र में 48 अवार्ड किये अपने नाम, आजकल चर्चाओं में है ये नन्हा क्रिकेटर-
नई दिल्ली | देश में क्रिकेट को लेकर बच्चों में तेजी से खुमार बढ़ रहा है | क्रिकेट के सितारों से प्रेरित होकर बहुत कम उम्र में ही कई बच्चे अच्छा नाम रोशन कर रहे हैं | देश की राजधानी दिल्ली में आजकल 10 वर्षीय छात्र शौर्य पंडित का नाम चर्चाओं में हैं | छोटी सी उम्र में इस क्रिकेटर ने 48 अवार्ड अभी तक अपने नाम किये हैं |
दिल्ली के ईस्ट कैलाश स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल का 10 वर्षीय छात्र शौर्य पंडित क्रिएटिव स्टार्स क्रिकेट अकेडमी में कोच दीपक सिंघल के मार्गदर्शन में क्रिकेट का ककहरा सीख रहा है | विभिन्न प्रतियोगताओं में शौर्य ने 48 से अधिक अवार्ड अपने नाम किये हैं | स्कूल से लेकर क्रिकेट अकेडमी की दुनिया में शौर्य का नाम आजकल चर्चाओं में हैं | शौर्य पंडित कहते हैं कि उनका सपना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करना है |
शौर्य के पिता जीतेन्द्र पंडित कहते हैं कि बेटे को क्रिकेट में रुची है इसलिए उसको हम समर्थन करते हैं | उनका कहना है की बेटा नीली जर्सी पहने यही ईश्वर से कामना है | वहीँ मां नेहा पंडित भी बेटे की क्रिकेट में रूचि को लेकर उत्साहित हैं | वह कहती है कि शौर्य की प्रतिभा की वह कायल हैं | वह प्रार्थना करती हैं कि शौर्य देश के लिए खेले |