बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 18, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

कनॉट प्लेस पर सार्वजानिक विज्ञापन की जगह चला अश्लील वीडियो, सनसनी

  • August 25, 2024
  • 0 min read
कनॉट प्लेस पर सार्वजानिक विज्ञापन की जगह चला अश्लील वीडियो, सनसनी

नई दिल्ली | कनॉट प्लेस में एक घटना ने सबको शर्मसार कर दिया। शनिवार को यहां डिजिटल डिस्प्ले पर विज्ञापन की जगह अश्लील वीडियो चलने लगा। यह सब देख पर्यटक व राहगीर चौंक गए। डिस्प्ले एच ब्लॉक स्थित बर्गर सिंह आउटलेट के पास लगी हुई थी।

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने एनडीएमसी कर्मियों की मदद से अश्लील वीडियो को रुकवाया। फिलहाल पुलिस ने इस बाबत आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक सार्वजनिक स्थल पर आपत्तिजनक वीडियो कैसे चला पुलिस इसकी जांच कर रही है। आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने हैकिंग कर यह वीडियो चलाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 27 वर्षीय साहिल ने अपने फोन से इस घटना की करीब 15 सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड की और पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने साहिल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।