Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश इलाहाबाद : ओडीएफ का कार्य तेज करने को कमिश्नर ने दिए निर्देश

इलाहाबाद : ओडीएफ का कार्य तेज करने को कमिश्नर ने दिए निर्देश

by admin
0 comment
खुले में शौच से मुक्ति के अभियान को शत प्रतिशत लक्ष्य तक आगामी तीन माह में प्राप्त कर लेने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने प्रशासनिक अमले को कड़ाई से निर्देशित किया है। मुख्य सचिव के साथ इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने जिलाधिकारी संजय कुमार के साथ इलाहाबाद प्रशासन के आला अधिकारियों की एक बैठक में यह निर्देश दिया कि  प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम और  मुख्यमंत्री के द्वारा दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ को स्मरण करते हुए स्वच्छता के कार्यक्रम को एक सरकारी कार्यक्रम के बजाय जनआंदोलन का रूप देते हुए केवल औपचारिक कार्यदायी संस्थाओं को ही नहीं बल्कि सभी सरकारी मशीनरी, स्वयंसेवी संस्थाओं, जागरूक युवाओं एवं छात्राओं तथा नागरिकों को भी इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेकर लगने के लिए प्रोत्साहित किया जाय तथा उन्हें इस कार्य को केवल एक स्वयंसेवक की तरह नहीं बल्कि एक रोजगार के रूप में भी लेते हुए इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाय।
मण्डलायुक्त ने यह निर्देश दिया कि इलाहाबाद को निर्धारित लक्ष्य में एक जनपद में पूरे देश में सर्वाधिक लक्ष्य है तथा यहां पांच से साढ़े पांच लाख तक शौचालय बनाने हैं। इसे बहुत तत्परता के साथ लगकर ही आगामी तीन माह में पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत अधिकारी को यह निर्देश दिया कि इस कार्य को एक जनजागरूकता अभियान चलाकर हर आवश्यक स्थान पर गांवों, विद्यालयों और आंगनवाडी केन्द्रों में शौचलाय बनवाने का कार्य वहां के निवासियों की निजी रूचि के आधार पर उनके सहयोग से पूरा करवाया जाय। इसके लिए जरूरी है कि पहले उन्हे स्वच्छता और सफाई के महत्व के बारे जागरूक किया जाय। उन्हें  खुले मे शौच की हानियों के अवगत कराते हुए शौचालय निर्माण के महत्व से अवगत कराया जाय तथा उसके उपरान्त उनकी रूचि के साथ शौचालय निर्माण में उनका सहयोग लेते हुये उन्हें निर्माण के पहले दिन से ही उसका उपयोग करने की भी हिदायद दी जाय साथ ही इस कार्य में लगने वाली धनराशि एवं निर्माण सामग्री को निर्धारित समय पर सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने की व्यवस्था कराकर इसका कड़ाई से पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित किया जाय, जिससे शौचालयों का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो सके और लोग उसका उपयोग भी करने लगे!
मण्डलायुक्त ने स्वयं एक रणनीति बनाते हुये मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को यह समझाया कि कुल लक्ष्य को प्रतिदिन के लक्ष्य में बांट कर उसके हिसाब से आवश्यक निर्माण कर्मियों को प्रशिक्षित करा लिया जाय और अभी से इस कार्य में जुटकर आगामी तीन माह में 15 अक्टूबर, 2017 तक इलाहाबाद को ओ0डी0एफ0 करने का लक्ष्य हासिल किया जाय।

You may also like