नीदरलैंड में ओमिक्रॉन की दस्तक से क्रिसमस लॉकडाउन का ऐलान

एम्सटर्डम। दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 70 से अधिक देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं। यूरोप के देशों में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यही वजह है कि कई देशों इस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सख्त कदम उठा रहे हैं। क्रिसमस के मौके पर लोगों के भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए नीदरलैंड सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
नीदरलैंड के कार्यकारी प्रधानमंत्री मार्क रट ने शनिवार की रात को नीदरलैंड में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि स्कूल, विश्वविद्यालय और सभी गैर जरूरी स्टोर, बार, रेस्टोरेंट 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि रविवार से देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कदम को टाला नहीं जा सकता है क्योंकि ओमिक्रॉन से पांचवी लहर के चलते लॉकडाउन लगाना अनिवार्य हो गया है।
गौर करने वाली बात है कि फ्रांस, साइप्रस और ऑस्ट्रिया की सरकार ने भी यात्रा पर कई तरह की पाबंदी लगा दी है। यहां तक कि पेरिस ने नए साल पर फायरवर्क्स के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। डेनमार्क ने सभी थिएटर, कॉन्सर्ट हॉल, अम्युजमेंट पार्क, म्यूजियम को भी बंद कर दिया गया है। आयरलैंड में पब, बार में सिर्फ रात 8 बजे तक की ही अनुमति है, साथ ही इन खुले और बंद जगहों पर सीमित लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है।