बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
February 16, 2025
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर : सपा को झटका, पहासू के पूर्व चेयरमैन अजमल ‘छोटे’ कांग्रेस में शामिल

  • April 19, 2023
  • 1 min read
बुलंदशहर : सपा को झटका, पहासू के पूर्व चेयरमैन अजमल ‘छोटे’ कांग्रेस में शामिल

बुलंदशहर । कांग्रेस ने शिकारपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है । बुधवार को पहासू नगर के पूर्व चेयरमैन, सपा नेता अजमल छोटे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर अपने समर्थकों के साथ काँग्रेस में शामिल हो गए । पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान के आव्हान पर अजमल खान छोटे ने कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने अजमल खान छोटे और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता देकर कांग्रेसी पटका पहनाया।

अजमल खान छोटे ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है । राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही आम आदमी की आवाज उठा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करेंगे और पार्टी से लोगों को जोड़ेंगे। पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड में कहा कि भाजपा के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस ही विकल्प है । लोग अब समझ रहे हैं, भाजपा को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा भाजपा की बी टीम है। जियाउर्रहमान ने कहा कि अजमल खान छोटे के आने ने पार्टी सशक्त होगी ।

अजमल छोटे के साथ इमरान मलिक, अशरफ अंसारी, अफसर, कुलदीप पचौरी, अब्दुल गफ्फार ने भी पार्टी की सदस्यता ली । इस अवसर पर पहासू नगर अध्यक्ष सगीर अहमद, सुरेंद्र उपाध्याय, नदीम खान, किशन सिंह, मुनाज़िम सोनू आदि मौजूद रहे ।