Home अंतरराष्ट्रीय पाक की नसीहत- बयानबाजी से माहौल ख़राब न करे भारत

पाक की नसीहत- बयानबाजी से माहौल ख़राब न करे भारत

by admin
0 comment

इस्लामाबाद। कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में भारतीय सेना के दो जवानों शवों के साथ हुई बर्बरता की घटना के बाद भारत-पाक के बीच तनातनी बढ़ गई है। वहीं इस घटना को लेकर हो रही बयानबाजी पर पाकिस्तान ने अब भारत को नसीहत भी दे डाली है।

पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने भारत के बयानों को उकसाने वाला करार दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि ऐसी बयानबाजी से क्षेत्रीय माहौल खराब होगा। जकरिया ने ये भी कहा कि भारत ने कभी भी विश्व निकाय का पालन नहीं किया है इसीलिए भारत के पास संयुक्त राष्ट्र के सामने आरोप लगाने का कोई हक नहीं है। जकरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत कश्मीर में अपने अत्याचारों से ध्यान हटाने के लिए ही पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी करता है।

You may also like