17
नई दिल्ली | पकिस्तान ने एक बार फिर भारत को घुड़की दी है | इस बार पाक ने कहा है कि वह बातचीत की भीख नहीं मांग रहा है | सरहद पार से आए दिन हो रही फायरिंग व भारतीय जवानों के साथ बर्बरता के बीच शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने नया बयाँ दिया है |
अब्दुल बासित ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान से बातचीत करनी ही पड़ेगी। अब्दुल बासित ने कहा, “पाकिस्तान भारत से बातचीत की भीख नहीं मांग रहा है। रिश्ते सुधारने के लिए भारत को पाकिस्तान से बातचीत करनी ही पड़ेगी।” पाक उच्चायुक्त के बयान के बाद एक बार फिर भारत- पाक के रिश्तों के कडवाहट आ सकती है |