18
नई दिल्ली। पाकिस्तान के सिनेमा मालिकों ने कहा है कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ को अगर सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है तो वे इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान फिल्म्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन’ के प्रमुख जोरैज लोशारी ने कहा, बाहुबली 2 और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में हम ‘सचिन’ को भी यहां रिलीज करना चाहेंगे। बहरहाल, रिलीज का मामला सेंसर बोर्ड की अनुमति से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सिनेमाघर बहुत हद तक भारतीय फिल्मों की बदौलत टिके हुए हैं। लोशारी ने कहा, अब तक यहां भारत की जो फिल्में रिलीज हुई हैं, उन्होंने अच्छा कारोबार किया है। सचिन के जीवन पर बनी इस फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्सकिन ने किया है।