पाकिस्तान के मुस्लिम नेता पहुंचे ननकाना साहिब, खालिस्तानी नेता भी आया नजर
इस्लामाबाद, एजेंसी । मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ननकाना साहिब का दौरा किया और वहां सिख समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की। मुस्लिम नेताओं ने ननकाना साहिब पर शुक्रवार को हुए हमले की निंदा की। प्रो-खालिस्तानी नेता गोपाल चावला (तस्वीरों में बैंगनी पगड़ी में) को भी प्रतिनिधिमंडल के साथ देखा गया। बता दें कि इस घटना के बाद पाकिस्तान निशाने पर है और भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है ।
यह है पूरा मामला-
बता दें शुक्रवार को पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भीड़ ने सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया और सिखों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके कारण पहली बार भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा। ननकाना साहिब गुरू नानक का जन्मस्थान है। भारत ने गुरुद्वारे पर पथराव पर कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।