12
अलीगढ़ में परिवहन मंत्री और डीएम के निर्देश के बाद भी धड़ल्ले से पानवाली कोठी से चल रहे अवैध बस अड्डे की शिकायत उप्र सरकार के परिवहन स्वतंत्र देव सिंह से छात्र नेता जियाउर्रहमान ने की है । लखनऊ में परिवहन मंत्री के आवास पर छात्र नेता ने मुलाकात की ओर शिकायती पत्र सौंपा । उन्हीने कार्यवाही के बाद भी बस अड्डे के चलने को हैरान करने वाला बताया । छात्र नेता ने पत्र में मंत्री से परिवहन विभाग की मिलीभगत से अवैध बस अड्डे के चलने शिकायत की । परिवहन मंत्री और डीएम के निर्देश के बाद भी बस माफियाओं द्वारा चलाये जा रहे बस अड्डे को तत्काल बन्द करने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग छात्र नेता ने की है । परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने छात्र नेता को बसों और बस माफ़ियाओं के साथ साथ दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही का भरोसा दिया । परिवहन मंत्री ने छात्र नेता ज़ियाउर्रहमान के कार्यों की प्रशंसा की ।
छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि अलीगढ़ के आरटीओ बस माफियाओं से मोटा रुपया लेकर कार्यवाही नही कर रहे हैं । अवैध बस अड्डे से राजस्व को नुकसान हो रहा है , साथ ही यात्रियों से भी रोडवेज से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है । उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने कड़ी कार्यवाही का यकीन दिलाया है , 3 दिन में कार्यवाही नही हुई तो आरटीओ आफिस में धरना दिया जाएगा ।