बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
बिहार राजनीति

नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी हैं हथियार तस्कर !

  • April 30, 2019
  • 1 min read
नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी हैं हथियार तस्कर !

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगातार दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पास अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा है। इस जखीरे में चार एके-47 रायफल सहित कई अन्य अत्याधुनिक हथियारें शामिल हैं। अजय राय के पास मौजूद एके-47 रायफल कश्मीरी आतंकियों से मंगवाई गई थी। यह रायफलें कश्मीर से सेव लेकर दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी पुहंचे एक ट्रक में छुपाकर बाहुबली व सीवान के पूर्र्व सांसद शहाबुद्दीन के द्वारा मंगाई गई थी। बाद में इन रायफलों को कई माफियाओं के बीच वितरित कर दिया गया था। तब विधायक रहे अजय राय के हिस्से में चार एके-47 रायफले आई थी। इस कटु सत्य का खुलासा किया था कुख्यात और दर्जनों संगीन कांडों में आरोपित रहे रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना के जोगिया गांव निवासी नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी ने। कई संगीन मामलों में फरार फौजी को विक्रमगंज पुलिस ने 6 फरवरी 1999 को गिरफ्तार कर लिया था। 

https://youtu.be/56HP8300pZI

फरवरी 1999 को विक्रमगंज थाना के तत्कालीन पीएसआई अजीत कुमार सिंह को दिए अपने इकबालिया बयान में फौजी ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया था कि ‘श्रीनगर के किसी देहात से कई एके-47 रायफले मंगाई गई थी जिनमें 10 रायफलें सांसद शहाबुद्दीन ने अपने पास रख लीं। चार रायफलें वाराणसी वाले विधायक अजय राय व चार रायफलें रांची वाले अनिल शर्मा ने ली। बाद में अनिल शर्मा ने एक रायफल रण्वीर सेना को दान में दे दिया।’ फौजी के इस बयान की तस्दीक 2001 में दिल्ली में लोधी कॉलोनी पुलिस द्वारा एके-47 सहित कई हथियारों, सैकड़ो कारतूसों और बुलेट प्रुफ जैकेट के साथ गिरफ्तार किए गए बुलंदशहर निवासी कुख्यात भूपेन्द्र त्यागी उर्फ अवधेश त्यागी ने भी की। लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी 154/2001 के अपने इकबालिया बयान में भूपेन्द्र त्यागी ने तब स्वीकार किया था कि शहाबुद्दीन का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और कश्मीरी आतंकियों से है जिनके मार्फत से श्रीनगर से एके-47 रायफले मंगाई गई थी। गौरतलब है कि शहाबुद्दीन और आईएसआई्र के एक कथित एजेंट जैन ने 2001 में तत्कालीन बाजपेयी और एनडीए सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजापा के खिलाफ लिखने वाले ‘तहलका’ के संपादक तरुण तेजपाल और अनिरुद्ध बहल की हत्या की साजिश रची थी। इन दोनों की हत्या की जिम्मेवारी और सुपारी भूपेन्द्र भपेन्द्र त्यागी और उसके साथियों को सौंपी गई थी। एक उजले जिप्सी द्वारा सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचा भूपेन्द्र त्यागी अपने मकसद में सफल होता इसके पूर्व ही लोधी कॉलोनी पुलिस ने उसे उसके साथियों के साथ दबोच लिया।