बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
बिहार

पटना के एक बड़े मॉल में लगी आग से हुआ करोड़ों का नुकसान

  • May 20, 2017
  • 1 min read
पटना के एक बड़े मॉल में लगी आग से हुआ करोड़ों का नुकसान

पटना | बिहार में राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र बोरिंग रोड चौराहा स्थित एक बड़े मॉल में आज सुबह भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति के जलकर नष्ट होने का अनुमान है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बोरिंग रोड चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे जीबी मॉल में सुबह में भीषण आग लग गयी । देखते-देखते आग ने इस अपार्टमेंट के पांच तल्लों को अपनी चपेट में ले लिया । बताया जाता है कि मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक आग ने मॉल के एक पूरे हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। आग लगने के बाद मॉल के विभिन्न तलों पर स्थित स्टोर्स पूरी तरह से जलकर राख हो गये। जिससे करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जाहिर की जा रही है। इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि मॉल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। अगलगी में मॉल के पहले व दूसरे माले में रखे रेडिमेड जेन्ट्स, लेडिज व किड्स कपड़ों के अलावा फर्नीचर व कई अन्य कीमती सामान राख हो गये।