मथुरा के एक मंदिर में एक 50 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से रेप करने का मामला सामने आया है। ओडिशा से मंदिर दर्शन करने आई एक महिला ने मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर के चौकीदार और रसोईए पर रेप का आरोप लगाया है। घटना 11 सितंबर की रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दर्शन करने के बाद महिला मंदिर परिसर में ही सो गई थी, जिसके बाद उसके साथ कथित रूप से रेप किया गया। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक महिला को उठाकर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
महिला जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसे वहां से भगा दिया गया। लेकिन जब मामले बढ़ता दिखा तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में मथुरा के एसपी(ग्रामीण) आदित्य शुक्ला के हवाले से लिखा है, ‘आरोपियों की पहचान मंदिर के कुक और गार्ड के रूप में हुई है। महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’