बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
राष्ट्रीय

कश्मीर में फोन, इंटरनेट पर लगी रहेगी पाबंदी

  • October 14, 2019
  • 1 min read
कश्मीर में फोन, इंटरनेट पर लगी रहेगी पाबंदी

जम्मू एवं कश्मीर में आज दोपहर 12 बजे से मोबाइल फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गई। करीब 70 दिनों बाद आज से 40 लाख से ज्यादा मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं बहाल की गई। राज्य सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था। सोमवार से मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं बहाल कर दी गई।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एहतियातन सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद हालात सामान्य होने पर पिछले महीने सरकार ने टेलीफोन के सभी एक्सचेंज चालू कर दिए थे और लैंडलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया था। प्राप्त जानकारी अनुसार घाटी में 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं जिनमें से तकरीबन 40 लाख उपभोक्ताओं के पास पोस्ट पेड सुविधा है। इंटरनेट सुविधा की बहाली पर हालांकि कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। घाटी में पांच अगस्त से इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।