अलीगढ़ में PM मोदी को देश विरोधी ताकतों से है खतरा, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, ऐसे हैं इंतजाम-
अलीगढ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोधा आ रहे हैं। चूंकि उनको देश विरोधी ताकतों से खतरा रहता है। इसलिए ब्लू बुक के अनुसार सुरक्षा के वे सभी प्रबंध किए गए हैं, जो जरूरी हैं। इस दौरान अलीगढ़ शहर में देश विरोधी ताकतों की पुरानी गतिविधियों और सरकार विरोधी मुद्दों पर हुए प्रदर्शनों को ध्यान में रखकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कुल मिलाकर पीएम का यह दौरा अभेद्य सुरक्षा में कराए जाने की पूरी तैयारी है। इसके लिए सोमवार को रिहर्सल किया गया और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
सोमवार को एडीजी जोन राजीव कृष्ण व एसपीजी अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा बिंदुओं का रिहर्सल किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ब्रीफ मीटिंग हुई और उनके जाने के बाद डी ब्रीफ बैठक हुई। इस दौरान अधिकारियों को उनके ड्यूटी प्वाइंट बताने के साथ-साथ उनके कर्तव्य भी बताए गए। कहा गया कि आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। 40 से अधिक प्रवेश द्वारा बनाए गए हैं, जहां प्रत्येक द्वारा पर एंटी सबोटाज व मैटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाए। कागज, बैग, खाने का सामान, पानी की बोतल, कैमरा, होर्डिंग बैनर व अन्य आपत्तिजनक वस्तु लाने पर प्रतिबंध है। वहीं काला मास्क या काले कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
कार्यक्रम में पार्किंग और सीसीटीवी पर विशेष फोकस-
इस दौरान बताया गया कि कुल 7 मुख्य पार्किंग बनाई गई हैं। जहां विशेष व्यवस्था रखी जाए। जिनकी ड्यूटी है वे पूरी तरह मुस्तैद रहें। किसी तरह की परेशानी वाहनों की वजह से न हो। वहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर विशेष नजर रखी जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल एक्शन लिया जाए। इस दौरान आयोजन स्थल के साथ-साथ शहर को भी सीसीटीवी की कमांड सेंटर की मदद से सीसीवीटी की निगरानी में रखा जाएगा। उसका भी एक कंट्रोल रूम आयोजन स्थल पर रखा गया है।
विशेष सुरक्षा व्यवस्था-
आयोजन स्थल से लेकर यातायात व्यवस्था तक को 5 सुपर जोन, कुल 15 जोन व 35 सेक्टरों में बांटा गया है। हेलिपैड से लेकर मंच तक के इलाके को एक सुपर जोन में, मंच व पूरे डी का दूसरे में व भीड़ के स्थान को तीसरे सुपर जोन में रखा गया है। इसके बाद पार्किंग व यातायात व्यवस्था को दो सुपर जोन में रखा गया है। एक-एक सुपर जोन में दो-दो जोन, एक जोन में तीन तीन सेक्टर तक बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में सीओ के अधीन एक-एक इंस्पेक्टर व सब सेक्टर में भी इंस्पेक्टर दिए गए हैं। कुल मिलाकर आयोजन में 5 हजार के करीब सुरक्षाकर्मी लगाए जा रहे हैं।
रात से मंच व हेलिपैड कड़े घेरे में-
देर रात सभी तैयारियों के बाद मंच व हेलिपैड को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। इनकी सुरक्षा में एसएसबी दो, आरएएफ की तीन, आईटीबीपी की एक व बीएसएफ की एक कंपनी को लगाया गया है। ये सभी कंपनियां इनर व आउटर कार्डर के बाहर हैं। सुबह 8 बजे से एसपीजी के निर्देश के बाद ही इसमें अब प्रवेश मिल पाएगा। इसके अलावा आयोजन के लिए मुरादाबाद, आगरा, एटा, गाजियाबाद, नोएडा व अलीगढ़ से पीएसी भी पहुंची है। यह भी सुरक्षा में लगाई गई है।
ये हैं खास बातें–
- पांच सुपर जोन, 15 जोन व 35 सेक्टरों में बंटेगा आयोजन स्थल और पार्किंग
- सुपर जोन पर आईपीएस, जोन पर एएसपी, सेक्टर पर सीओ बनाए प्रभारी
- एक सुपर जोन में दो से तीन जोन, जोन में दो से तीन सेक्टर बनाए गए हैं
- हेलिपैड-मंच एक सुपर जोन, मंच-डी में दूसरा, भीड़ में तीसरा सुपर जोन
- पार्किंग व यातायात के लिए दो सुपर जोन शहर की सीमा तक सक्रिय किए
इतना है फ़ोर्स-
-12 आईपीएस, 25 एएसपी, 60 सीओ, 150 इंस्पेक्टर, 380 एसआई, 1650 सिपाही/हेड, 59 महिला एसआई, 250 महिला सिपाही, 7 टीआई, 35 टीएसआई, 120 ट्रैफिक सिपाही, 8 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी पैरामिलिट्री, 2 टीम एटीएस, एसपीजी, एनएसजी, डॉग स्क्वायड, बीडीएस, इंटेलीजेंस, खुफिया एजेंसियां, एलआईयू, फायर सर्विस आदि।