Home राष्ट्रीयदिल्ली-एनसीआर 71वें स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

71वें स्वतंत्रता दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

by admin
0 comment

71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को चौथी बार संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम ने करीब-करीब हर मुद्दे को छुआ। उन्होंने गोरखपुर, बिहार बाढ़, जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, न्यू इंडिया मिशन और अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें:

-पीएम मोदी ने कहा कि हमें न्यू इंडिया का संकल्प लेकर देश को आगे लेकर जाना है। भारत में कोई छोटा या बड़ा नहीं है। सब एक बराबर हैं। एक साथ आकर ही हम बदलाव ला सकते हैं। गोरखपुर में बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

-पीएम ने कहा कि 21वीं शताब्दी में जन्मे लोगों के लिए 2018 खास है। उन्होंने कहा कि वह सब इस साल 18 वर्ष के हो जाएंगे। वे न्यू इंडिया में अपना योगदान दे सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए हमारे हर कर्तव्य में राष्ट्रभाव होना चाहिए। इससे परिणाम की ताकत अनेक गुणा भर जाती है।

-पीएम मोदी ने कहा कि चलता है का जमाना चला गया है. उन्होंने कहा कि हमें अब बदल रहा है, बदल गया का विश्वास होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि साधन हो और विश्वास हो तो, तभी परिवर्तन आता है।

-उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार के साथ-साथ देश उनके साथ है। हम कश्मीर को फिर स्वर्ग बनाएंगे। न गाली से समस्या सुलझेगी, न गोली से समस्या सुलझेगी, सिर्फ उन्हें गले लगाकर समस्या का हल होगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा  कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा। सभी को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। सुरक्षाबलों के प्रयासों से लोग अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। नक्सलवाद कम हो रहा है।

-तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं ने जोरदार आंदोलन किया और देश में माहौल बनाया। उन्होंने कहा इन महिलाओं की इस लड़ाई में हिंदुस्तान उनकी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर कुछ लोग गलत काम करते हैं। सांप्रदायिकता और जातिवाद का जहर देश को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा को जगह नहीं दी जा सकती।

-पीएम मोदी ने कहा कि पहले कई मुद्दों पर केंद्र और राज्यों में हमेशा द्वंद्व चलता था। इसमें यूरिया भी एक मुद्दा था, वह अब खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब कम्पीटीटिव कॉपरेटिव फेडरलिज्म का जमाना है। बिजली के कारोबार में भी केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं।

-पीएम ने कहा कि लोगों की भागीदारी की परंपरा से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र कर जय जवान जय किसान की बात कही। उन्होंने कहा कि दाल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। देश में दाल खरीदने की परंपरा नहीं रही। पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों को पानी की समस्या है हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और जल्द ही उनकी यह समस्या खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीज से बाजार तक किसानों की समस्या को खत्म किया जाएगा।

-पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से युवाओं ने रोजगार पैदा किए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने बहुत काम किया है। शिक्षा को नौकरी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। माताओं बहनों के लिए रोजगार कानून में  बदलाव किए गए हैं।

– पीएम ने कहा, कालेधन पर एसआईटी बनाने के बाद अब तक सवा लाख करोड़ रुपये कालाधन पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए भी सरकार ने कालाधन बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि करीब तीन लाख करोड़ रुपये नोटबंदी के बाद बैंकिंग सिस्टम में वापस आया है और पौने दो लाख करोड़ की राशि शक के घेरे में है। उन्होंने कहा कि अब सभी को जवाब देना है। उन्होंने कहा कि लाखों नए लोगों ने आईटीआर भरा है। उन्होंने कहा कि 18 लाख लोगों को पहचाना गया है जिनकी आय बहुत ज्यादा है।

 -पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद तीन लाख ऐसी कंपनियां पाई गईं जो हवाला का काम कर रही थीं। पौने दो लाख का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। एक ही पते पर 400 कंपनियां चल रही थी। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों भविष्य के लिए यह लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण इस लड़ाई में मदद मिलेगी।

You may also like