किसी को नौकरी से न निकालें, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, PM ने मांगे ये 7 वचन-
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे देश के नाम दिए संबोधन में कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सात वचन मांगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग बुजुर्गों की खास देखभाल करें। कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने तीसरे वचन के रूप में कहा कि लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह मानें। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पीएम मोदी ने कहा कि लोग गरीब परिवारों की दखभाल करें। छठा वचन- व्यवसाय-कारोबार में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें और नौकरी से न निकालें। वहीं, सातवां वचन – कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें।