प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस सहित चार देशों की यात्रा पर हुए रवाना
नयी दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की एक सप्ताह की महत्वपूर्ण यात्रा पर आज पूर्वाह़न रवाना हाे गये। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 11:15 बजे रवाना हुए और वह शाम करीब 07:15 बजे जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचेंगे। मोदी जी के साथ केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर भी जा रहे हैं।