सपा सांसद आजम खान पर कसा शिकंजा, जौहर यूनिवर्सिटी पर पुलिस की छापेमारी
रामपुर । सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं । पुलिस ने एकबार फिर बड़ी कार्यवाही की है । समाजवादी पार्टी के नेता एवं सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर आज छापेमारी की। अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची गई है। बता दें 26 किसानों ने जोहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आज़म खान पर जबरन उनकी भूमि पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही यूपी सरकार ने उनके खिलाफ सख्त हुई है।
इससे पहले, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर 29 मई को प्रशासन ने आजम खां और आले हसन खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें कहा था कि पांच हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसकी पैमाइश के लिए राजस्व टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची थी तो आले हसन और दूसरे कर्मचारियों ने इसका विरोध किया था। तब आजम खां और आले हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में आलिया गंज के 26 लोगों ने शपथ पत्र दिए कि आजम खां और आले हसन ने 14 साल पहले धमकाकर उनकी जमीनों की रजिस्ट्री करा ली। उनकी जमीन जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच उप जिलाधिकारी को सौंपी। उपजिलाधिकारी के आदेश पर अजीम नगर थाने में आजम खान और आले हसन खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।