पीएम सुरक्षा मामला: पुलिस की लापरवाही से लगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध, डीएसपी ने किया दावा
जालंधर। फिरोजपुर में गत पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले उनकी सुरक्षा में लगी सेंध के मामले में नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया है, लेकिन एक टीवी चैनल के स्टिंग में यह बातें सामने आई हैं कि प्रधानमंत्री की रैली से कुछ समय पहले तक पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई थी कि प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया है।
Security experts blame Punjab Police for breach in PM’s security.
— BJP (@BJP4India) January 8, 2022
Listen in… pic.twitter.com/GO9IFl6Wfc
चैनल के स्टिंग में सीआइडी के डीएसपी सुखदेव सिंह को यह कहते हुए दिखाया गया है कि दो जनवरी को उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी थी कि फिरोजपुर सहित मक्खू, हरीके, फाजिल्का व मोगा आदि से भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी फूल समूह के किसान प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचकर उनका विरोध कर सकते हैं।
फिरोजपुर के उपायुक्त (डीसी), एसएसपी, फिरोजपुर रेंज के एआइजी को बता दिया गया था कि किसान पंडाल में पहुंच जाएंगे। अगर उन्हें पंडाल में न जाने दिया गया तो वह सड़क पर धरना दे सकते हैं। किसानों का सड़कों पर आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। वहीं, रैली वाले दिन भी जब प्रधानमंत्री का काफिला बठिंडा से निकला तो उस दिन भी हम लगातार पुलिस अधिकारियों को जानकारी देते रहे। एसएसपी फिरोजपुर को यह भी बताया गया था कि किसान फिरोजशाह का नाका तोड़कर आगे बढ़ गए हैं। उन्हें यह भी स्पष्ट बता दिया गया था कि जिस मार्ग से प्रधानमंत्री आने वाले हैं, उस पर किसानों ने जाम लगा दिया है।
प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने से कुछ देर पहले तक हम लगातार सूचना उपलब्ध करवाते रहे। उनको यह भी बता दिया कि किसान सड़क पर आ चुके हैं। हमारा काम सुरक्षा के लिए सूचना उपलब्ध करवाना था, जोकि हमने किया। वहीं, चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक थानाप्रभारी बीरबाल सिंह कह रहे हैं कि सभी को पता है कि विरोध हो रहा है। मैं पढ़ा-लिखा हूं और जानता हूं कि यह किसान नहीं थे, कट्टरपंथी थे और नाम किसान का दे दिया, क्योंकि किसानों के नाम पर कोई भी इकट्ठा हो जाता है।