डूबती अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा बोलीं-‘गरीब का बच्चा भूखा है लेकिन PM मोदी कुत्ते-मोर और खिलौने खिलाते हैं’
नई दिल्ली । देश मे बढ़ती बेरोजगारी और डूबती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता और पूर्व विधायक अलका लांबा ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है । अलका लांबा ने पीएम के यूट्यूब पर डिसलाइक पर बोलते हुए कहा है कि युवाओं ने इसलिए नापसंद किया क्योंकि बेरोजगारी, डूबती अर्थव्यवस्था, महिलाओ पर होते अत्याचार और सरहदों पर तनाव के बावजूद पीएम कुत्ते, मोर और खिलौने खिलाते हैं। अलका लांबा के यह ट्वीट सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं।
अलका लांबा ने लिखा कि- #YuvaDislikeModi क्यों कि… देश का युवा बेरोज़गार है, देश की बेटियाँ असुरक्षित हैं, देश की अर्थव्यवस्था डूब रही है, देश की सरहदों पर तनाव है, मोदी करते हैं बस अपने मन की बात, ग़रीब का बच्चा भूखा है, ऐेसे में मोदी कुत्ते-मोर-खिलौने खिलाते हैं.
एक ट्वीट में अलका ने लिखा कि- भाजपा और संघी मानसिकता के लोगों द्वारा के बार फिर ट्रेंड चलाया जा रहा है ‘देश बेहाल तब्लीगी जिम्मेदार’, हकीक़त यह है कि मद्रास हाई कोर्ट के बाद मुंबई हाई कोर्ट ने भी उन्हें दोषी ना मानते हुए बाइज्ज़त भरी किया है, मकसद मात्र मोदी सरकार की नाकामियों से देश का ध्यान हटाना है. सावधान
दिल्ली के गरीबों पर बोलते हुए अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- मेरा निवेदन है दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भाई चौधरी अनिल जी से की हमें #SC के आदेश का सम्मान करते हुए #दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर गरीबों को बेघर करने से पहले वैकल्पिक जगह दिए जाने की माँग करनी चाहिए,नहीं तो यह लाखों ग़रीबों के साथ घोर अन्याय होगा