बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

Aligarh : चर्चित छात्रनेता अजय सिंह AMU में प्रदर्शन पर हमला, बोले- ‘आतंकी हमलों के खिलाफ धार्मिक आधार पर क्यों नहीं होती नारेबाजी’

  • December 12, 2019
  • 1 min read
Aligarh : चर्चित छात्रनेता अजय सिंह AMU में प्रदर्शन पर हमला, बोले- ‘आतंकी हमलों के खिलाफ  धार्मिक आधार पर क्यों नहीं होती नारेबाजी’

अलीगढ ( #Aligarh ) | अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर देशभर की चर्चाओं में आये अजय सिंह ने कैंपस में हो रहे आंदोलन पर हमला बोला है | #AMU के ला फैकल्टी के निलंबित छात्र नेता ठा. अजय सिंह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में एएमयू में हिंदुत्व मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सन 1971 में जब बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना ने लाखों हिंदुओं को मारा था। महिलाओं से दुष्कर्म हुए। तब अपराधियों की पहचान के खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं हुई। 90 के दशक में जब लाखों कश्मीरी पंडितों को निकाल के बाहर किया गया था, तब भी दोषी समाज के धर्म को लेकर कोई नारेबाजी नहीं हुई।

https://www.youtube.com/watch?v=btIbqtV_jT4

अमुवि के पूर्व छात्र नेता ने कहा कि अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला हुआ लेकिन तब भी एएमयू से आतंकियों की मजहबी पहचान के खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं हुई। मुंबई में आतंकी हमला, आईएसआईएस द्वारा किया जा रहा नरसंहार, पाकिस्तान में शिया और अहमदियों पर अत्याचार, चीन में 10 लाख मुसलमानों के कंसंट्रेंट कैंप में डाल देने के बाद भी यहां से कोई आवाज नहीं उठी। जब भारत की संसद पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानून बना रही है तो कैंपस में हिंदुत्व मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।