अलीगढ़ : PSP लोहिया के प्रत्याशी दीपक चौधरी ने प्रेक्षक से की शिकायत, BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे डीएम
अलीगढ | प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के लोकसभा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने प्रशासन पर भाजपा के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है | रविवार शाम लोकसभा प्रेक्षक अजोय शर्मा से मुलाकात कर दीपक चौधरी ने शिकायत की और आचार संहिता का निष्पक्ष तरीके से पालन कराने की मांग की | दीपक चौधरी ने प्रेक्षक को दी शिकायत में धड़ल्ले से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहीं भाजपा नेताओं की झंडे लगी गाड़ियों पर कार्यवाही करने, आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे प्रत्याशियों के काफिलों पर कार्यवाही करने की मांग की है | दीपक ने डीएम पर भाजपा की मानसिकता से काम करने का आरोप लगाते हुए उनका तबादला कराने की भी मांग की है | साथ ही दीपक ने निष्पक्ष चुनाव के लिए यूपी कैडर के अलावा अन्य किसी अफसर की अलीगढ में तैनाती की मांग की है |
लोकसभा प्रत्याशी दीपक चौधरी ने कहा है कि भाजपा के इशारे पर डीएम ने उनका पर्चा निरस्त करने साजिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए | जिलाधिकारी सत्ता के इशारे पर काम कर रहे हैं | भाजपा का झंडा लगी गाड़ियां खुलेआम घूम रहीं हैं जो कि आचार संहिता का उल्लंघन हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा | उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम का हटना जरुरी है | दीपक ने कहा कि पार्टी हाईकमान को पूरे मामले से अवगत करा दिया हैं | दीपक ने कहा कि हमारी गाड़ियां भाजपा के इशारे पर चेक की जा रही लेकिन भाजपाइयों के लिए कोई नियम कानून नहीं है | प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है |