सपा में प्रसपा का विलय नहीं, चुनावी गठबंधन संभव : शिवपाल यादव
लखनऊ | प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय नहीं होगा। हमारी पार्टी जनाकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में उभरी है और लोग हमें बीजेपी का विकल्प मानने लगे हैं।
नगर में छिमारा रोड पर कोल्ड स्टोरेज व आरामशीन व्यवसायी राम नरेश यादव पप्पू के यहां आयोजित धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रहेगा। सांप्रदायिक शक्तियों को धाराशायी करने के लिए सपा और प्रसपा के मध्य मुद्दों के आधार पर चुनावी गठबंधन हो सकता है। दो अक्तूबर को विधानमंडल में सरकार की ओर से आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में उनके शरीक होने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि गांधी सबके हैं, उन्हें दलीय दायरे में नहीं रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बार-बार उनके सपा में जाने की अफवाह फैलाई जा रही है। सपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं है। हालांकि वे अभी सपा के ही विधायक हैं, परंतु सपा मुखिया ने उन्हें मीटिंगों में नहीं बुलाया। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार ने देश-प्रदेश को कंगाली की ओर धकेलने का काम किया है। सरकार हर मुद्दे पर फेल है और हर वर्ग परेशान है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था आज जितनी ध्वस्त है, वैसी कभी नहीं रही। गोवंशों के लिए खाने की व्यवस्था नहीं है जिससे वे मर रहे हैं।