बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

आज से जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी, लेंगे माँ वैष्णो देवी का आशीर्वाद

  • September 9, 2021
  • 1 min read
आज से जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी, लेंगे माँ वैष्णो देवी का आशीर्वाद

नई दिल्ली | अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी वीरवार से जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जम्मू एयरपोर्ट पर दोपहर 12.20 बजे पहुंचकर राहुल सीधे वैष्णो देवी की यात्रा के लिए निकलेंगे। वह पैदल ही यात्रा मार्ग से मां के भवन पहुंचेंगे और रात्रि में रुककर लाइव आरती में शामिल होंगे। अगले दिन शुक्रवार सुबह वह जम्मू के लिए रवाना होंगे, यहां जेके रिजार्ट में पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश भरेंगे। जम्मू और कटड़ा में राहुल का जोरदार स्वागत किया जाएगा। 

जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल सहित अन्य नेताओं की बुधवार राहुल के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठकें हुईं। इसमें विभिन्न समितियों से तैयारियों की समीक्षा की गई। दिल्ली से आई सुरक्षा टीम ने भी आयोजन स्थल और कटड़ा का निरीक्षण किया। राहुल के दौरे से प्रदेश कांग्रेस में एकता दिखेगी। इसमें गुलाम नबी आजाद के खेमे और अन्य नेता एक साथ राहुल की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जबकि इससे पहले पार्टी कार्यक्रमों से आजाद खेमा नदारद रहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने बताया कि राहुल वीरवार जम्मू पहुंचकर सीधे माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए निकल जाएंगे। 

अगले दिन जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और सीमित शिष्टमंडलों से रूबरू होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना, अनुच्छेद 370 सहित अन्य मुद्दों पर राहुल भाजपा को घेर सकते हैं। गुलाम नबी आजाद का दस सितंबर को पहुंचना प्रस्तावित है। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि माता वैष्णो देवी के भवन में जम्मू-कश्मीर मामलों की एआईसीसी प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर, रवींद्र शर्मा सहित अन्य लोग राहुल का स्वागत करेंगे। इसके लिए ये सभी लोग एडवांस में वीरवार को सुबह ही भवन के लिए निकल जाएंगे। इनमें अधिकांश नेताओं का चापर से ऊपर पहुंचना प्रस्तावित है, लेकिन शुक्रवार को मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर की जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए इसमें बदलाव किया जा सकता है। पार्टी की ओर से कटड़ा, अर्द्धकुंवारी, सांझीछत, भवन आदि बिंदुओं के लिए रिसीविंग समितियां बनाई गई हैं। बताया जाता है कि राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर पैदल मार्ग से ही वापस नीचे आएंगे। यह उनकी श्रद्धा को भी दिखाता है कि वीवीआईपी होने के बावजूद वह पैदल ही भवन के लिए जा रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के साथ अन्य लोगों से रूबरू हो सकते हैं।