बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा राष्ट्रीय

RU छात्र संघ के अध्यक्ष बने पवन यादव, ABVP-NSUI को दी करारी शिकस्त, देखें यह वीडियो

  • September 4, 2017
  • 1 min read
RU छात्र संघ के अध्यक्ष बने पवन यादव, ABVP-NSUI को दी करारी शिकस्त, देखें यह वीडियो
राजस्थान की छात्र राजनीति में अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद और NSUI को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है | तमाम प्रयासों के बाद भी NSUI और ABVP छात्रों के दिल में जगह नहीं बना सके | विद्यार्थी परिषद से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे छात्र नेता पवन यादव ने यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड ढाई हजार से अधिक मतो से जीत हासिल की है |  वहीँ  महासचिव पद पर एनएसयूआई के मानवेंद्र  बुढ़ानिया, उपाध्यक्ष पद  पर महिमा चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की मनीषा मीणा विजयी रही हैं। पवन की जीत ने विद्यार्थी परिषद के गुरूर को भी तोड़ दिया है |
जीत के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पवन यादव ने जीत का श्रेय छात्रों को दिया | उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- “धन्यवाद मेरे 36 कॉम के भाइयो आज आप सभी की मेहनत रंग लाई हैं ये जीत पवन यादव की नही ये ऐतिहासिक जीत मेरे सभी भाई लोगो की हैं “
जीत के बाद पवन यादव को हजारो छात्रों ने कन्धों पर उठा लिया और जुलूस निकाला | छात्रों का स्नेह देख पवन यादव भावुक हो गए | छात्रों का भी उन्होंने आभार भी जताया |
यूनिवर्सिटी के इन कालेजो में यह हुए विजयी –
अलवर आर्ट्स कॉलेज में हकमुद्दीन अध्यक्ष, पूजा बाई उपाध्यक्ष, रजनी महासचिव, जितेंद्र संयुक्त सचिव पद पर जीते। जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज में आयुष नेगी छात्रसंघ अध्यक्ष,भानु प्रताप सिंह उपाध्यक्ष,सुभाष विश्नोई  महासचिव पद पर विजयी रहे। बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विवि में ABVP पैनल विजयी रहा। इनमें अध्यक्ष जयवीर सिंह भाटी,उपाध्यक्ष कंचन जोधा,महासचिव प्राची पुरोहित,सं.सचिव पद पर सोहेल कुरेशी जीते। जयपुर के राजस्थान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर महेंद्र देगड़ा, महासचिव राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद और संयुक्तसचिव आकाश मीणा बने। वहीं   महाराजा कॉलेज में हर्षवर्धन सिंह राठौड़ अध्यक्ष पद पर विजयी रहे हैं। उपाध्यक्ष द्रप्रकाश कुमावत, महासचिव राधेश्याम धाकड़ व संयुक्त सचिव ललित किशोर सैनी बने हैं।
जयपुर के कानोडिया कॉलेज मेंअध्यक्ष पर गंगा देवी,उपाध्यक्ष पद पर साक्षी तंवर, महासचिव पद पर चंचल खींची,संयुक्त सचिव पद पर सेजल मीणा,कोषाध्यक्ष पद पर आयुषी झालानी ने चुनाव जीता।जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आकाश राठौड़ अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। महासचिव पद पर मनोज मीणा, संयुक्त सचिव पद पर तन्मय जैन और उपाध्यक्ष पद पर रोहित मीणा जीते। जयपुर के लॉ कॉलेज इवनिंग में शशांक सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी रहे हैं, वहीं लॉ कॉलेज मॉर्निंग में भरत चौधरी विजयी हुए हैं। लॉ फाइव ईयर कॉलेज में विजय सिंह जीते हैं।
जयपुर के जगतगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के परिणाम घोषित हुए। इनके चारों पदों पर एबीवीपी का कब्जा रहा। अध्यक्ष पद पर अनुराग शर्मा हुए विजय उपाध्यक्ष पद पर अक्षय कुमार शर्मा, महासचिव पद पर दिनेश सैनी और संयुक्त सचिव पद पर योगेश पारीक विजय हुए। अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में निर्दलीय प्रत्याशी और एबीवीपी के बागी मनीष पूनिया 213 वोटों से एबीवीपी प्रत्याशी को हराया।