बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
पश्चिम बंगाल ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

मोदी सरकार के खिलाफ बंगाल में उतरे राकेश टिकैत, कहा- ‘अगला टारगेट संसद भवन होगा’

  • March 14, 2021
  • 1 min read
मोदी सरकार के खिलाफ बंगाल में उतरे राकेश टिकैत, कहा- ‘अगला टारगेट संसद भवन होगा’

कोलकता। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत इन दिनों पश्चिम बंगाल में हैं। शनिवार को वह बंगाल की सबसे हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट नंदीग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि जिस दिन किसान मोर्चा तय कर लेगा, उस दिन संसद में मंडी खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से ट्रैक्टरों की एंट्री होगी। किसकी मजाल है ट्रैक्टर रोकेगा। हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं। हमारा अगला टारगेट संसद में फसल बेचने का होगा।

उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा और बंगाल के किसान को जब तक एमएसपी पर रेट नहीं मिलेगा। तब तक दिल्ली बॉर्डर से किसान नहीं हटेंगे। नंदीग्राम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि उनका अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कहीं भी सब्जी बेच लो।

नंदीग्राम में उन्होंने कहा, ”बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना। अपने बंगाल को बचाना। अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा एमएसपी कब मिलेगा? धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी? ”