बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

रामपुर में आजम खान को बड़ा झटका, भाजपा नेता की शिकायत पर ‘उर्दू गेट’ पर चला बुलडोजर

  • March 6, 2019
  • 0 min read
रामपुर में आजम खान को बड़ा झटका, भाजपा नेता की शिकायत पर ‘उर्दू गेट’ पर चला बुलडोजर

सत्यम सक्सेना/ रामपुर | समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैविनेट मंत्री आजम खान को बड़ा झटका लगा है | भाजपा नेता की शिकायत पर आजम खान द्वारा बनवाये गए उर्दू गेट पर प्रशासन का बुलडोजर चला और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया | लोक निर्माण विभाग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब छह घंटे की कार्रवाई करते हुए उर्दू गेट को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद हुई जांच के बाद की गई। गेट के तोड़े जाने के बाद रामपुर में तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है |

समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने वर्ष 2015 में स्वार रोड पर गेट बनवाया था। उर्दू गेट बनाए जाने के बाद से यह गेट विरोधियों के निशाने पर था। सपा सरकार में जाने के बाद भाजपा सरकार आने के बाद इस गेट का विरोध किया जाने लगा। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस मामले की शिकायत से की थी,जिसके बाद शासन ने लोक निर्माण विभाग के साथ ही एसआईटी से भी जांच कराई। जांच में यह पाया गया था कि यह गेट मानक के अनुरूप नहीं बनाया है। इसलिए यह गेट पूरी तरह अवैध है। शासन ने इस गेट को तोड़ने के आदेश दिए थे। शासन के आदेश पर जिलाधिकारी ने इस गेट को तोड़ने के आदेश दिए। बुधवार की तड़के लोक निर्माण विभाग के अफसर भारी पुलिस बल के साथ स्वार रोड स्थित उर्दू गेट पर पहुंच गए,जहां आधा दर्जन जेसीबी की मदद से गेट को तोड़े जाने का काम शुरू कर दिया। करीब छह घंटे चली कार्रवाई के दौरान पूरे गेट को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने स्वार रोड जाने वाले सभी मार्गों को सीज कर दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गेट को तोड़ा गया। गेट तोड़े जाने से आजम खां को करारा झटका लगा है।

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन संजीव वर्मा ने बताया कि यह गेट सीएंडडीएस ने बनाया था। गेट निर्माण करते वक्त लोक निर्माण विभाग से अनुमति नहीं ली गई थी। यह गेट निर्धारित ऊंचाई से काफी नीचे बनाया गया था,जिससे बड़े वाहन भी नहीं गुजर सकते थे। मानक के अनुरूप गेट न बनने पर इसको तोड़े जाने का आदेश दिया गया था। आदेश के बाद यह गेट तोड़ दिया गया।