अलीगढ़ से BSP प्रत्याशी बदलना तय, रामवीर उपाध्याय होंगे उम्मीदवार !
अलीगढ़ । रंगोत्सव होली के बाद अब जिले में सियासी रंग चढ़ने लगा है । सबसे ज्यादा चर्चाएं बसपा-सपा और रालोद महागठबंधन खेमे में हैं । बसपा के लोकसभा प्रत्याशी अजीत बालियान को बदलने की चर्चाएं तेजी से फैल रही हैं । सोशल मीडिया पर बसपा से रामवीर उपाध्याय का टिकट होने की खबरें तेजी से फैल रही हैं । वहीं बसपा नेता अंसार अहमद शेख एडवोकेट ने प्रत्याशी अजीत बालियान की स्थिति बेकार होने का दावा किया है । उन्होंने कहा कि यदि अजीत बालियान ही प्रत्याशी हुए तो महागठबंधन की स्थिति कमजोर होगी ।
अंसार अहमद शेख ने कहा कि यदि रामवीर उपाध्याय महागठबंधन से प्रत्याशी होंगे तो भाजपा का सफाया तय है । उन्होंने दावा किया कि उनकी लखनऊ तक बात हुई है , अजीत बालियान का टिकट कटना तय है । उन्होंने कहा कि रामवीर उपाध्याय ही अलीगढ़ से प्रत्याशी होंगे । अंसार ने कहा कि 2019 में अलीगढ़ से भाजपा का सफाया तय है ।
सूत्रों का कहना है कि होली के बाद शनिवार तक अलीगढ़ का प्रत्याशी बदल जायेगा । दरअसल कांग्रेस से चौ बिजेन्द्र सिंह के प्रत्याशी बनने के बाद बसपा पर प्रत्याशी बदलने का दवाब है ।