Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश रविशंकर प्रसाद : मोदी के 3 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं

रविशंकर प्रसाद : मोदी के 3 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं

by Vyavastha Darpan
0 comment

लखनऊ । केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी की वजह से नक्सलवाद और आतंकवाद पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार के तीन साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं हुआ।

वह शनिवार को लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में शामिल होने आए थे। किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कानून मंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी किसान आत्महत्या करे, यह सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार आई थी तब मोबाइल का निर्माण करने वाली केवल तीन कंपनियां थी। लेकिन आज के समय में 104 कंपनियां हैं। हम देश के छह करोड़ गांव के गरीबों को डिजिटली साक्षर करने जा रहे हैं। भारत लगातार डिजिटल भुगतान का केंद्र बन रहा है।

जीएसटी के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 130 करोड़ लोगों के हिन्दुस्तान में अगर कोई सरकार दावा करती है कि उसके पास सभी जानकारी है तो यह गलत है। इसलिए जीएसटी में संशोधन किए जा रहे हैं।

You may also like